Maharajganj

'सामाजिक समरसता सप्ताह' : केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे जिला अस्पताल, मरीजों का जाना हाल, फल भी किए वितरित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती तक 'सामाजिक समरसता सप्ताह' के रूप में  मना रही है। गुरुवार को जिला संयुक्त अस्पताल में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने मरीजो में फल वितरित किया व मरीजो का हाल पूंछा। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास कर रही है।भाजपा में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग का विकास हो रहा है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में तरक्की की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की  योगी सरकार समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके तहत अंतोदय अभियान के तहत हर पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संबल प्रदान करते हुए मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ भास्कर, डॉ बी पी मिश्र,  मण्डल अध्यक्ष अरविंद मौर्य, सूर्यनाथ शर्मा नीरज मिश्रा, जगदीश मिश्रा,  सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज